कोटद्वारःजल जीवन मिशन के तहत इन दिनों पहाड़ी क्षेत्रों में हर घर नल लगाने की योजना पर काम चल रहा है. लेकिन ठेकेदार योजना पर पलीता लगाने का काम कर रहे हैं. ठेकेदारों के द्वारा पाइप लाइन को खुले में छोड़ा जा रहा है. आलम ये है कि खुले पाइपों के कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
भारत सरकार की योजना जल जीवन मिशन के तहत इन दिनों पौड़ी जिले के अलग-अलग ब्लॉकों में हर घर नल लगाने की योजना प्रगति पर है. जल निगम और जल संस्थान के द्वारा अलग-अलग ब्लॉकों में इस योजना पर काम किया जा रहा है. लेकिन जल निगम और जल संस्थान के ठेकेदारों के द्वारा गांव के रास्तों पर पाइपलाइन को खुले में छोड़ दिया जा रहा है. जिस कारण राह चलते ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जयहरीखाल ब्लॉक में भी ठेकेदार पाइपलाइन को जमीन के बाहर ही छोड़ रहे हैं. ग्रामीणों को कहना है कि पाइपों को ऐसे खुले में छोड़ने से लोगों को चलने में दिक्कत हो रही है तो दूसरी तरफ पाइपों के क्षतिग्रस्त होने का डर भी बना हुआ है.