पौड़ीःनगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत वाल्मीकि बस्ती में चीड़ का पेड़ गिरने से दो घरों को नुकसान पहुंचा है. राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन किया. इसकी सारी जानकारी जिलाधिकारी पौड़ी को सौंपी जाएगी. इसके साथ ही घरों के ऊपर 25 पेड़ हैं जो अन्य घरों के लिए भी खतरा बने हुए हैं. इसकी भी जानकारी डीएम को प्रस्तुत की जाएगी.
पौड़ी की वाल्मीकि बस्ती में गुरुवार को एक चीड़ का पेड़ गिरने से दो घरों को नुकसान पहुंचा है. एक घर की छत टूट गई है. दूसरे के घर में दरारें पड़ गई हैं. जिसके बाद राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना का निरीक्षण किया. वहीं पौड़ी तहसीलदार हरिमोहन खंडूरी ने बताया कि स्थानीय राजस्व निरीक्षक के साथ मिलकर नुकसान का आकलन करके डीएम पौड़ी को रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी.