पौड़ी: योजना सफल हुई तो आने वाले दिनों में जिले के सरकारी स्कूलों के बच्चे में चाइनीज भाषा सीख सकेंगे. जिला प्रशासन ने इसके लिए पहल शुरू कर दी है. फिलहाल इसे पायलेट प्रोजेक्ट के तहत शुरू किया जा रहा है. जिसमें पूरे जनपद के 10 स्कूलों को चयनित किया जाएगा. इस प्रोजेक्ट के पहले चरण में 100 बच्चे इसका लाभ उठा सकेंगे. यह योजना शिक्षा विभाग के डायट शाखा की ओर से संचालित की जा रही है.
विश्व में अंग्रेजी के बाद चाइनीज दूसरी सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा है. अब पौड़ी जिले के सरकारी स्कूलों के बच्चे भी फर्राटेदार चाइनीज बोलते हुए नजर आएंगे. ये बच्चे बिना पैसे खर्च किए चाइनीज सीख सकेंगे. पौड़ी जिला प्रशासन सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए चाइनीज सिखाने की तैयारी कर रहा है. जिला प्रशासन की मानें तो मौजूदा समय में वैश्विक अर्थव्यवस्था में चाइना की मंडारिन भाषा को बच्चों के लिए रोजगार के नजरिए से बेहतर माना जा रहा है. जिसके चलते जिला प्रशासन सरकारी स्कूल के बच्चों को पढ़ाने का मन बना रहा है.