श्रीनगरः ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे यानी एनएच 58 पर देवप्रयाग के पास बछेलीखाल में यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. बस में 28 लोग सवार थे. जिसमें 6 लोगों को गंभीर चोटें आई. जिन्हें पुलिस ने 108 के जरिए सीएचसी अस्पताल बागी में भर्ती कराया है. जहां उनका इलाज जारी है.
जानकारी के मुताबिक, आज सुबह बदरीनाथ से दर्शन कर लौट रहा महाराष्ट्र के यात्री दल का बस चालक अचानक अपना नियंत्रण खो बैठा. जिसके चलते बस बीच सड़क पर पलट गई. गनीमत रही कि बस सड़क पर पलटते हुए खाई में जाने से बाल बाल बची. बस में सभी लोग औसतन 50 साल के लोग सवार थे. जिसमें 6 लोगों को हालत गंभीर बनी हुई है. जबकि, बाकी लोगों को हल्की फुल्की चोटें आई है.