खटीमा/पौड़ीःप्रदेश केमैदानी इलाकों में पड़ रही भीषण गर्मी से जहां इंसान परेशान हैं तो वहीं जंगलों में जानवर भी हलकान हैं. यही वजह है कि जंगली जानवर लगातार नदी और तालाबों की ओर रुख कर रहे हैं. ऐसे में पानी की तलाश में वन्यजीव हाईवे और आबादी वाले क्षेत्रों के पास से गुजरते दिख रहे हैं. जिससे मानव वन्यजीव संघर्ष बढ़ने की संभावना बढ़ गई है. लिहाजा, मानव वन्यजीव संघर्ष को रोकने के लिए वन विभाग ने गश्त बढ़ा दी है. वहीं, पौड़ी में अज्ञात बीमारी की चपेट में आने सूअरों की मौत ने चिंता बढ़ा दी है.
दरअसल, खटीमा की सुरई वन रेंज में शारदा नहर के किनारे पूरनपुर रोड पर आजकल जंगली जानवरों की आवाजाही ज्यादा बढ़ गई है. हाईवे के किनारे भालू, लेपर्ड समेत कई जानवर टहलते हुए नजर आ रहे हैं. जिससे मानव वन्यजीव संघर्ष की संभावनाएं काफी बढ़ गई है. सुरई वन रेंज के वन क्षेत्राधिकारी सुधीर कुमार का कहना है कि बीते कुछ दिनों से क्षेत्र में गर्मी काफी बढ़ गई है. साथ ही बरसात न होने के कारण जंगलों में भी पानी की कमी हो गई है.
ऐसे में जंगली जानवर पूरनपुर रोड क्रॉस कर शारदा नहर में पानी पीने और नहाने के लिए आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि मानव वन्यजीव संघर्ष को रोकने के लिए वन विभाग सतर्क है. वन विभाग की कई टीमें लगातार दिन-रात पूरनपुर रोड पर गश्त कर रही है. साथ ही आम जनता को भी सचेत किया जा रहा है कि वो रात के समय अकेले पूरनपुर रोड पर सफर ना करें.