पौड़ी: जिले की आवासीय बस्तियों के नजदीक गुलदार की दस्तक से लोग खौफजदा हैं. एक प्राइवेट विद्यालय के सीसीटीवी कैमरे में गुलदार की चहलकदमी कैद हुई है. इसकी सूचना लोगों ने वन विभाग को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के साथ ही पिंजरा लगा दिया है, जिससे शहरवासियों को गुलदार की दहशत से निजात मिल सके.
गौर हो कि नागदेव रेंज के रेंजर अनिल कुमार भट्ट ने बताया कि पौड़ी के एक प्राइवेट विद्यालय के सीसीटीवी कैमरे में लगातार गुलदार दिखाई दे रहा है. लोगों की सूचना पर क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के साथ ही पिंजरा लगा दिया गया है. विभाग के कर्मचारी गुलदार को ट्रेस कर रहे हैं, लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही है.
ये भी पढ़ें: कॉर्बेट में राष्ट्रीय पशु को खतरा, 15 साल में सेही और सांप के हमले में 3 बाघों की गई जान