श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि की पीएचडी प्रवेश परीक्षा चार शहरों में बनाए गए केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. परीक्षा के लिए पंजीकृत कुल 1893 अभ्यर्थियों में से 1480 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. बिड़ला परिसर में बनाए गये परीक्षा केन्द्र में एक छात्र से प्रोक्टर बोर्ड की पूछताछ कौतूहल का कारण बनी रही.
परीक्षा के दौरान तब हडकंप मच गया जब प्रोक्टर बोर्ड ने एक छात्र को चिन्हित कर परिक्षा केन्द्र से बुला लिया. नियंता प्रोफेसर बीपी नैथानी ने बताया उक्त छात्र से संदेह होने के चलते पूछताछ की गई. छात्रसंघ चुनाव के दौरान उक्त छात्र अन्य नाम से आईडी कार्ड वोट देने पहुंचा था. ऐसे में आज जब उक्त छात्र को परीक्षा केन्द्र में देखा गया तो उससे पूछताछ की गई. इसके बाद एमबीए के शिक्षकों ने छात्र के पीएचडी परीक्षा में सही नाम का प्रयोग कर परीक्षा देने की बात बताई. जिसके बाद छात्र को परीक्षा में बैठने दिया गया. बता दें उक्त छात्र ने गढ़वाल विवि से बीटेक व एमबीए किया हुआ था. अब पीएचडी के लिए प्रवेश परीक्षा दे रहा था, लेकिन छात्रसंघ चुनाव के दौरान फर्जी नाम के आईडी कार्ड के प्रयोग करने के कारण आज उसे परीक्षा के दौरान दिक्कतों का सामना करना पड़ा.