कोटद्वार: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुगड्डा में तैनात फार्मासिस्ट ने जहरील पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. परिजनों ने उसे तत्काल राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार में भर्ती कराया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया.
पीएचसी दुगड्डा में तैनात फार्मासिस्ट ने की आत्महत्या की कोशिश, हालत नाजुक - कोटद्वार में आत्महत्या का मामला
फार्मासिस्ट की हालत अभी नाजुक बताई जा रही है. वहीं फार्मासिस्ट ने आत्महत्या का प्रयास क्यों किया इसका अभी पता नहीं लग पाया है.
suicide
पढ़ें-विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगे ₹4 लाख, आरोपी फरार
जानकारी के मुताबिक अनिल सिंह नेगी (42) में फार्मासिस्ट के पद पर तैनात हैं. नेगी ने देर रात अपने आवास बालासौड़ कोटद्वार में जहरील पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है. हालांकि परिजन समय रहते उन्हें राजकीय बेस हॉस्पिटल कोटद्वार लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर हिमालय हॉस्पिटल जौलीग्रांट रेफर कर दिया.