श्रीनगर:मेडिकल कॉलेज श्रीनगर से संबद्ध बेस अस्पताल की एंबुलेंस में पेट्रोल-डीजल भरवाने में घटतौली सामने आई है. मामले में मेडिकल कॉलेज श्रीनगर प्रशासन ने जांच बैठा दी है. माना जा रहा है कि पेट्रोल-डीजल की इस घटतौली में बड़ी संख्या में कर्मचारियों के नामों के उजागर होने की संभावना है. मामले में अगर कुछ निकलकर सामने आता है तो कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के अलावा भारी भरकम रिकवरी भी की जाएगी.
वहीं, एक दूसरे मामले में कॉलेज में पैथोलॉजी में कार्यरत एक कर्मी ने नशे की हालत में लैब की एक महंगी मशीन तोड़ डाली. घटना के बाद कॉलेज प्रशासन ने जांच बैठाई. जिसके बाद कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया गया है. अब कॉलेज प्रशासन कर्मचारी से एक लाख 16 हजार रुपये की रिकवरी करने की तैयारी कर रहा है. इस सम्बंध में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने आदेश जारी कर दिए हैं.