उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में तीन पाठ्यक्रमों में पीजी की 11 सीटों की मिली अनुमति - Srinagar Government Medical College

राजकीय मेडिकल श्रीनगर में एनएमसी ने पैथोलॉजी, कम्युनिटी मेडिसिन और फारेंसिक मेडिसिन विभाग में पीजी (एमडी) की 11 सीट की अनुमति दी है. जिससे भविष्य में प्रदेश को नए डॉक्टर मिल सकेंगे.

srinagar medical college
राजकीय मेडिकल श्रीनगर

By

Published : Nov 10, 2021, 12:48 PM IST

श्रीनगर: राजकीय मेडिकल श्रीनगर में एनएमसी (राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग) ने पैथोलॉजी, कम्युनिटी मेडिसिन और फारेंसिक मेडिसिन विभाग में पीजी (एमडी) की 11 सीट की अनुमति दी है. वर्तमान शिक्षण सत्र (2021-22) से संस्थान में 40 छात्र-छात्राएं एमबीबीएस करने के पश्चात पीजी (एमडी/एमएस/डिप्लोमा) की पढ़ाई करेंगे. जिससे भविष्य में प्रदेश को नए डॉक्टर मिल सकेंगे.

राजकीय मेडिकल कॉलेज ने एमडी/एमएस और पीजी डिप्लोमा के लिए आवेदन किया था. इनमें निरीक्षण के बाद एनएमसी और एनबीई (राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड) ने कई विभागों में पीजी पाठ्यक्रम संचालन की अनुमति मिल गई है. कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सीएम रावत ने बताया कि इसी सप्ताह एनएमसी ने कम्युनिटी मेडिसिन और पैथोलॉजी में 4-4 व फॉरेंसिक मेडिसिन में 3 सीटों में तीन वर्षीय एमडी कोर्स शुरू करने की अनुमति दे दी है. इससे पूर्व माइक्रोबायोलॉजी, फार्माकोलॉजी, फिजियोलॉजी और एनॉटमी में एमडी की अनुमति मिल चुकी है.

पढ़ें-गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत का पौड़ी दौरा कहा- जब मैं मुख्यमंत्री था...

एनबीई पहले ही बाल रोग, स्त्री रोग, नाक-कान-गला, नेत्र रोग एवं एनेस्थीसिया में दो वर्षीय पीजी डिप्लोमा कोर्स की अनुमति दे चुकी है. एमडी की 22 और पीजी डिप्लोमा की 18 सीटों पर जल्द एडमीशन हो जाएंगे. वर्तमान में नीट के माध्यम से काउंसिलिंग चल रही है. प्रो. रावत ने बताया कि संस्थान में पीजी कोर्स संचालन से अस्पताल को बेहतर सुविधाएं मिलेगी. वहीं, यहां से पास आउट करने के बाद उत्तराखंड को विशेषज्ञ चिकित्सक मिलेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details