श्रीनगर:हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि को जल्द स्थाई कुलसचिव, सर्किल अधिकारी, परीक्षा नियंत्रक मिलने जा रहे हैं. विवि ने तीनों पदों के लिए ऑनलाइन साक्षात्कार की तिथि तय कर दी है. आज जहां कुलसचिव पद के लिए साक्षात्कार होगा वहीं, 10 दिसंबर को अन्य दो पदों के लिए साक्षात्कार होंगे. चयन प्रक्रिया में इन पदों के लिए 46 अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है.
गढ़वाल विवि में होगी स्थायी अधिकारियों की नियुक्ति, आज से साक्षात्कार शुरू
अब जल्द ही गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में कुल सचिव, सर्किल अधिकारी और परीक्षा नियंत्रक के पद भरे जाएंगे. आज जहां कुलसचिव पद के लिए साक्षात्कार होगा. वहीं, 10 दिसंबर को अन्य दो पदों के लिए साक्षात्कार होंगे.
गढ़वाल विवि में स्थायी अधिकारियों की नियुक्ति
ये भी पढ़ें:कैबिनेट की बैठक आज, उच्च शिक्षण संस्थानों को खोलने पर लग सकती है मुहर
कुलसचिव एके झा के सेवानिवृत्ति होने के बाद इस साल 22 मई से प्रो. एनएस पंवार प्रभारी कुलसचिव का कार्यभार देख रहे थे. वहीं, डॉ. पद्माकर मिश्र के रिटायर होने के बाद जुलाई 2018 से सर्किल अधिकारी का पद रिक्त चल रहा है. आज तक परीक्षा नियंत्रक के पद पर स्थाई नियुक्ति नहीं हो पाई है. कुलसचिव प्रो. एनएस पंवार ने बताया कि जल्द इन तीन पदों पर आधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी.
Last Updated : Dec 9, 2020, 11:52 AM IST