श्रीनगर: एनआईटी (राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी) उत्तराखंड का स्थायी परिसर सुमाड़ी 650 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होगा. दरअसल स्थायी परिसर निर्माण को लेकर एनआईटी प्रशासन लगातार कवायद में जुटा हुआ है. जिसके तहत परिसर का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा. संस्थान के श्रीनगर परिसर के पहले चरण का निर्माण कार्य 85 प्रतिशत हो चुका है, जबकि द्वितीय चरण के निर्माण कार्य के लिए 33 करोड़ की धनराशि जारी कर दी गई है. ये जानकारी संस्थान के निदेशक प्रो. ललित अवस्थी ने दी है.
संस्थान प्रशासन के पास 596.75 करोड़ का बजट उपलब्ध:एनआईटी उत्तराखंड के स्थायी परिसर सुमाड़ी के निर्माण कार्य के संबंध में संस्थान के निदेशक प्रो. ललित अवस्थी ने बताया कि एनआईटी के स्थायी परिसर सुमाड़ी के निर्माण को लेकर दिसंबर 2022 में निविदा आमंत्रित की गई थी, लेकिन एक ही फर्म से निविदा आवेदन प्राप्त हुआ था. उन्होंने कहा कि मानकों के अनुरुप निविदा आवेदन नहीं मिलने पर नए सिरे से जून 2023 में दोबारा निविदा आमंत्रित की गई. जिसमें तीन फर्माें ने आवेदन किया है. इनमें एक फर्म ने 650 करोड़ की लागत में निर्माण कार्य की हामी भरी है. हालांकि अभी निविदा आवंटित नहीं हुई है. संस्थान प्रशासन के पास 596.75 करोड़ का बजट उपलब्ध है. शेष धनराशि के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को पत्र भेजा गया है.