उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

NIT उत्तराखंड के स्थायी परिसर का सपना होगा साकार, सुमाड़ी में जल्द शुरू होगा कैंपस का निर्माण कार्य

Permanent campus Sumadi एनआईटी उत्तराखड़ के स्थाई परिसरों का सपना जल्द साकार होगा, क्योंकि एनआईटी के स्थायी परिसर सुमाड़ी का निर्माण कार्य 650 करोड़ की लागत से जल्द शुरू होगा. वहीं, श्रीनगर परिसर के पहले चरण का निर्माण कार्य 85 प्रतिशत हो चुका है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 23, 2023, 7:55 PM IST

स्थायी परिसर सुमाड़ी का 650 करोड़ से शुरू होगा कार्य

श्रीनगर: एनआईटी (राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी) उत्तराखंड का स्थायी परिसर सुमाड़ी 650 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होगा. दरअसल स्थायी परिसर निर्माण को लेकर एनआईटी प्रशासन लगातार कवायद में जुटा हुआ है. जिसके तहत परिसर का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा. संस्थान के श्रीनगर परिसर के पहले चरण का निर्माण कार्य 85 प्रतिशत हो चुका है, जबकि द्वितीय चरण के निर्माण कार्य के लिए 33 करोड़ की धनराशि जारी कर दी गई है. ये जानकारी संस्थान के निदेशक प्रो. ललित अवस्थी ने दी है.

संस्थान प्रशासन के पास 596.75 करोड़ का बजट उपलब्ध:एनआईटी उत्तराखंड के स्थायी परिसर सुमाड़ी के निर्माण कार्य के संबंध में संस्थान के निदेशक प्रो. ललित अवस्थी ने बताया कि एनआईटी के स्थायी परिसर सुमाड़ी के निर्माण को लेकर दिसंबर 2022 में निविदा आमंत्रित की गई थी, लेकिन एक ही फर्म से निविदा आवेदन प्राप्त हुआ था. उन्होंने कहा कि मानकों के अनुरुप निविदा आवेदन नहीं मिलने पर नए सिरे से जून 2023 में दोबारा निविदा आमंत्रित की गई. जिसमें तीन फर्माें ने आवेदन किया है. इनमें एक फर्म ने 650 करोड़ की लागत में निर्माण कार्य की हामी भरी है. हालांकि अभी निविदा आवंटित नहीं हुई है. संस्थान प्रशासन के पास 596.75 करोड़ का बजट उपलब्ध है. शेष धनराशि के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को पत्र भेजा गया है.

ये भी पढ़ें:NIT Uttarakhand में एलटीसी अनियमितता मामले की जांच करने पहुंची पुलिस, खंगाली पत्रावलियां

बीटेक में 162 और एमटेक में 13 छात्रों ने लिया प्रवेश:एनआईटी उत्तराखंड में बीटेक में 162 और एमटेक में 13 छात्र-छात्राएं प्रवेश ले चुके हैं. इनमें बीटेक सिविल इंजीनियरिंग में 30, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में 35, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में 34, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग में 31 व मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 32 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया है. एमटेक में सिविल इंजीनियरिंग में 3, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में 8 और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में 2 छात्रों ने प्रवेश लिया है.
ये भी पढ़ें:NIT Uttarakhand के पूर्व निदेशक की बढ़ेंगी मुश्किलें, श्रीनगर में दर्ज हुआ मुकदमा, जानिए मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details