श्रीनगर: ऋषिकेश-बदरीनाथ हाइवे पर इन दिनों सफर करना बेहद खतरनाक साबित हो रहा है. इसका जीता जागता उदाहरण आज शिवपुरी में देखने को मिला. आज दोपहर के समय शिवपुरी में पहाड़ी भर-भराकर नीचे आ गिरी. जिससे वहां खड़े लोगों में अफरा-तफरी मच गई. पहाड़ी दरकने से मलबा सड़क पर आ गया, जिसके कारण वाहनों की आवाजाही बाधित रही.
गनीमत रही कि इस पूरी घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. इस पूरी घटना का वीडियो वहां खड़े किसी यात्री ने अपने कैमरे में कैद किया. इन दिनों बरसात के मौसम के कारण ऋषिकेश-बदरनाथ हाइवे पर कई ऐसी जगह है जहां भूस्खलन के कारण डेंजर जोन बन गये हैं. जिसके कारण श्रीनगर तक विभिन्न जगहों पर लैंड स्लाइडिंग की घटनाओं में एकाएक इजाफा हुआ है. जिसके लिए लोक निर्माण विभाग पहले ही लोगो को इस मार्ग से यातायात न करने की चेतावनी दे चुका है.