श्रीनगर:उत्तराखंड की सत्ता में वापसी के संकल्प के साथ हरिद्वार से शुरू हुई भाजपा की विजय संकल्प यात्रा (BJP Vijay Sankalp Yatra) पौड़ी होते हुए श्रीनगर पहुंची. श्रीनगर पहुंचने पर भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकालकर विजय संकल्प यात्रा का भव्य स्वागत किया. विजय संकल्प यात्रा श्रीनगर के पराग डेरी, डांग होते हुए यात्रा श्रीनगर के मुख्य मांर्गों से होते हुए गणेश बाजार से अदिति पैलेस पहुंची.
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, सतपाल महाराज, पौड़ी विधायक मुकेश कोहली यात्रा के साथ मौजूद रहे. दरअसल, विजय संकल्प यात्रा के जरिए भाजपा मिशन-2022 चुनाव में जीत हासिल करने के मकसद में जुटी हुई है. इस विजय संकल्प यात्रा के जरिए भाजपा ने प्रदेश की 60 से अधिक सीटों पर चुनाव जीतने का ऐलान किया है.