श्रीनगर: शहर में वन-वे व्यवस्था लागू होने से एजेंसी चौक पर यात्री गाड़ियां नहीं रुक रहीं हैं. इस कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आक्रोशित स्थानीय व्यापारियों ने कोतवाली पौड़ी में जमकर हंगामा किया. इस दौरान आक्रोशित व्यापारियों को समझाने के लिए सीओ सदर प्रेमलाल टम्टा को मोर्चा संभालना पड़ा.
इस दौरान व्यापारियों ने यात्री गाड़ियों को कुछ देर के लिए एजेंसी चौक में रुकने के संबंध में चर्चा की. व्यापारियों कहा कि एजेंसी चौक यात्री वाहनों के न रुकने से एजेंसी और अपर बाजार माल रोड आदि के व्यापारिक संस्थानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. वहीं, यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने को लेकर वन वे रूट चार्ट में कुछ ढिलाई करते हुए व्यापारियों के हित में फैसला किए जाने की मांग की.