कोटद्वार: लैंसडौन विधानसभा क्षेत्र में घांगली-सदना-मठाली मोटर मार्ग का बुरा हाल है. साल 2002 में इस मार्ग का निर्माण कार्य शुरू हुआ था, तब लोक निर्माण विभाग ने इस सड़क की कटिंग कर छोड़ दिया था. 18 साल बीत जाने के बाद भी इस सड़क का डामरीकरण नहीं हुआ, जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव ज्योति रौतेला के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने नारे लगाए कि सड़क नहीं तो वोट नहीं. वहीं, कहा कि एक महीने में घांगली-सदना-मठाली मोटर मार्ग का डामरीकरण नहीं हुआ, तो जनता को साथ लेकर लैंसडौन तहसील में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी त्रिवेंद्र सरकार की होगी.
स्थानीय निवासी रवि शंकर चौहान का कहना है कि यह जनता की सहूलियत का सवाल है. सड़क की हालत बहुत खराब है. सड़क के डामरीकरण के लिए शासन-प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. इस संबंध में जनप्रतिधियों से लेकर अधिकारियों तक से गुहार लगाई गई लेकिन किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया गया, जिसको लेकर स्थानीय जनता ने धरना-प्रदर्शन किया है, ताकि रोड की दुर्दशा में सुधार हो सके.