उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

क्रांतिकारी नागेंद्र सकलानी और मोलू भरदारी की शहादत को किया याद, जनगीतों से दी श्रद्धांजलि

शहीद क्रांतिकारी नागेंद्र सकलानी और मोलू भरदारी को याद करते हुए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इस दौरान उस समय के लोकगीतों को गाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई.

people-remember-martyr-revolutionaries
शहीद क्रांतिकारियों को किया गया याद.

By

Published : Jan 11, 2020, 7:50 PM IST

श्रीनगर: शहीद क्रांतिकारी नागेंद्र सकलानी और मोलू भरदारी की याद में आज से कीर्तिनगर में भव्य मेले की शुरुआत हुई. इस मौके पर ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गनाइजेशन (एआइडीएसओ) ने कई जनगीतों के साथ कीर्तिनगर के पुराने पुल से शहीद नागेंद्र सकलानी स्मारक स्थल तक रैली निकाली. जिसके बाद संगठन के लोगों ने शहीद मोलू भरदारी और नागेंद्र सकलानी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए.

शहीद क्रांतिकारियों को किया गया याद.

वहीं इस मौके पर एसएफआई, ऑल इंडिया किसान सभा, जनवादी महिला समिति, प्रगतिशील जनमंच, सीटू, एआईएलयू और बीजीवीएस की ओर से श्रीनगर की बीकेटीसी धर्मशाला में भी एक सभा आयोजित की गई. श्रीनगर में संपन्न कार्यक्रम की शुरुआत में 'राजा झूठा रे' नाटक की प्रस्तुति दी गई.

पढ़ें-देहरादून: लंबे समय से 'गायब' चल रहे डॉक्टरों पर गाज गिरनी तय, CMO ने जारी किए नोटिस

इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य वक्ता और जेएनयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष बीजू कृष्णन ने कहा आज देश में शोषण तंत्र चल रहा है. रोटी, कपड़ा व मकान की जरुरतों से भटका कर गैर जरूरी मुद्दों की ओर ध्यान भटकाया जा रहा है. उन्होंने जेएनयू हमले के पीछे एबीवीपी और आरएसएस का हाथ होने की बात कही. बीजू कृष्णन ने कहा कि पुलिस, प्रशासन और सरकार एबीवीपी के गुंडों का संरक्षण और समर्थन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details