कोटद्वार/श्रीनगर/पौड़ी: धनतेरस और दीपावली पर बाजारों की रौनक लौट आई है. कोरोना काल में मंदी की मार झेल चुके व्यापारी इस बार काफी खुश नजर आ रहे है. उन्हें उम्मीद है कि इस बार बड़ी संख्या में लोग घरों से खरीदारी करने के लिए निकल रहे हैं, जिससे उनके पिछले घाटे की भरपाई होने की उम्मीद है.
कोटद्वार के बाजार गुलजार:कोटद्वार के बाजार में दूरदराज के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में ग्रामीण धनतेरस और दीपावली पर शॉपिग करने आ रहे हैं. कोटद्वार बाजार में दीपावली और धनतेरस की भीड़ को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी ने कोटद्वार में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बाजार में पुलिस बल को तैनात किया गया है.
धनतेरस और दीपावली पर बाजार हुए गुलजार. पढ़ें- अ
बकी बार दिवाली पटाखों वाली या नहीं?, लोगों के मजेदार रिएक्शन आए सामने अपर पुलिस अधीक्षक शेखर सुयाल ने बताया कि जनपद पौड़ी के कोटद्वार में दीपावली में सबसे ज्यादा भीड़ होगी, जिसके लिए बाजार में भीड़ को नियंत्रित में रखने के लिए यातायात रुट में परिवर्तन किया गया है. उत्तर प्रदेश से आने वाले रोडवेज के वाहन कौड़िया चेकपोस्ट से अंदर शहर में प्रवेश के लिए वर्जित रहेंगे. उत्तराखंड रोडवेज के वाहन व भारी वाहनों को कौड़िया से देवी मंदिर होते हुए कोटद्वार पीजी कॉलेज होते हुए बदरीनाथ मार्ग होते हुए दुगड्डा जायेंगे. पौड़ी, गुमखाल और दुगड्डा से आने वाले भारी वाहन सिद्धबली मंदिर से होते हुए हनुमान मंदिर के रास्ते बस स्टेशन जाएंगे.
श्रीनगर में व्यापारियों खुश: बाजार में बढ़ी भीड़ से श्रीनगर का व्यापारी वर्ग भी काफी खुश नजर आ रहा है. आभूषण व्यापारी संजय वर्मा ने बताया कि पिछले 2 वर्षों से कोरोना संक्रमण के कारण व्यापारी भाई बंधुओं का कारोबार बहुत धीमी गति से चला था. मगर, इस वर्ष 2 दिन धनतेरस होने पर व्यापारी भाइयों को बेहतर व्यापार रहने की उम्मीद है.
पढ़ें-दीपावली पर हरिद्वार के बाजार गुलजार, ट्रैफिक प्लान के साथ सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम
उन्होंने कहा कि बाजारों में लगातार भीड़ देखने को मिल रही है. उम्मीद की जानी चाहिए कि इस वर्ष धनतेरस और दीपावली पर्व व्यापारी से लेकर आमजन के लिए भी खुशियां लेकर आएगा और सभी हर्ष और उल्लास के साथ इस वर्ष दीप पर्व को बड़ी धूमधाम से मनाएंगे.
पौड़ी एसएसपी ने त्योहार के मद्देनजर दिये निर्देश:दीपावली त्योहार के मद्देजनर एसएसपी ने पौड़ी के बाजार में लगने वाली पटाखों की दुकानों को बाजार से हटा दिया है. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस को यह कदम उठाना पड़ा. हालांकि, पुलिस की ओर से शहर के मुख्य बाजार से सटे रामलीला मैदान में दुकानों शिफ्ट किया गया है. एसएसपी यशवंत सिंह चौहान ने जिले में दीपावली त्योहार के चलते पुलिस को सभी क्षेत्रों में मुस्तैदी के साथ कार्य करने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को पूरी सतर्कता बरतने को कहा है. एसएसपी ने पौड़ी, कोटद्वार व श्रीनगर आदि सभी प्रमुख थाना प्रभारियों को बाजारों में गश्त बढ़ाने तथा चेकिंग से लेकर असामाजिक एवं संदिग्धों पर निगरानी रखने के भी निर्देश दिये हैं. पटाखों की दुकान चयनित स्थानों पर ही लगे इसका पूरा ध्यान रखने को कहा गया है.