उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गड्ढों में तब्दील सड़क पर लोगों ने लगाए पौधे, जमकर किया विरोध- प्रदर्शन - गड्ढों में पेड़ लगाए

वार्ड नंबर 31 के पार्षद सौरभ नौटियाल के नेतृत्व में क्षेत्र वासियों ने मोटाढांक चौराहे के पास सड़क के बीचों-बीच हुए गड्ढों में पौध लगाकर विरोध जताया.

kotdwar news
सड़क पर पौधरोपण

By

Published : May 17, 2020, 1:23 PM IST

कोटद्वारः बीईएल-मोटाढांक,किशनपुर-सिगड़ी और सिगड़ी-चिल्लरखाल सड़क मार्ग की बदहाल स्थिति है. सड़क की बदहाली राहगीरों पर भारी पड़ने लगी है. सड़कों पर गड्ढे बन जाने के कई लोग गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं. जबकि, सड़क की मरम्मत को लेकर स्थानीय लोग शासन-प्रशासन से कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अधिकारी संज्ञान नहीं ले रहे हैं. जिसे लेकर स्थानीय पार्षद और लोगों का आक्रोश फूटा और सड़क पर बने गड्ढों पर पौध लगा दिए. साथ ही संबंधित विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

विरोध करते स्थानीय लोग.

वार्ड नंबर 31 के पार्षद सौरभ नौटियाल के नेतृत्व में क्षेत्र वासियों ने मोटाढांक चौराहे के पास सड़क के बीचों-बीच हुए गड्ढों में पौध लगाकर विरोध जताया. इस दौरान पार्षद सौरभ नौटियाल ने कहा कि इस मार्ग पर दिन-रात खनन कार्य में लगे ओवरलोड डंपर दौड़ते रहते हैं. जिस कारण सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं और सड़क की हालत खस्ताहाल हो गई है.

ये भी पढ़ेंःबारिश और ओलावृष्टि से आलू में लगा झुलसा रोग, किसान मायूस

उन्होंने कहा कि सड़क पर गड्ढे होने से लोगों को आवाजाही करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही धूल के कारण दुकानदार और स्थानीय लोगों का जीना दूभर हो गया है. वो कई बार पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से इन गड्ढों को भरने के मांग कर चुके हैं, लेकिन अधिकारियों और कर्मचारियों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है. लिहाजा, उन्होंने यह सांकेतिक विरोध किया है. इसके बावजूद कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

वहीं, स्थानीय निवासी रजनीश बेवनी ने बताया कि इनदिनों कोटद्वार की नदियों में खनन का कार्य चल रहा है. खनन में चल रहे ओवरलोड डंपर सरेआम नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. जिसके विरोध में उनका शांतिपूर्ण ढंग से पौधरोपण कर धरना है. जिससे लॉकडाउन का उल्लंघन भी ना हो और शांतिपूर्ण ढंग से संबंधित विभाग के संज्ञान में भी मामला पहुंचे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details