उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर में आग उगलती गर्मी के बीच लोगों में गुस्से का उबाल, पेयजल को लेकर किया प्रदर्शन - उत्तराखंड की ताजा खबरें

श्रीनगर के श्रीकोट नागराजा मुहल्ले के लोग एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं. ऐसे में आज उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया है, जिससे मुहल्लावासियों ने जलसंस्थान कार्यालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया और विरोध व्यक्त किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 15, 2023, 4:39 PM IST

Updated : Jun 16, 2023, 1:09 PM IST

जलसंस्थान कार्यालय में लोगों ने किया प्रदर्शन

श्रीनगर: इन दिनों क्या पहाड़ क्या मैदान हर तरफ गर्मी का सितम बरकरार है. ऐसे में इस आग उगलती गर्मी में लोगों को पीने का पानी भी नसीब नहीं हो रहा है, जिससे उनका गुस्सा होना लाजमी है. इसी कड़ी में आज श्रीनगर के श्रीकोट नागराजा मुहल्ले के लोगों ने श्रीनगर स्थित जलसंस्थान कार्यालय में पहुंचकर हंगामा काटा और विरोध में नारेबाजी भी की.

लोगों ने जलसंस्थान के अधिकारियों को चेतावनी दी कि अगर दो दिन में नागराजा मुहल्ले में पानी कि आपूर्ति नहीं हुई, तो जलसंस्थान के कार्यालय में ताला बंदी की जाएगी. स्थानीय निवासी त्रिभुवन राणा ने बताया कि वे पिछले आठ सालों से जलसंस्थान के कार्यालय के चक्कर काटकर परेशान हो गए हैं. हर बार विभाग पानी पहुंचाने का आश्वासन देता है, लेकिन पिछले एक सप्ताह से पानी की एक बूंद भी घरों के नलों में नहीं आ रही है.

श्रीनगर में पानी को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन

बुजुर्ग महिला पुष्पा सजवाण ने बताया कि विभाग के चक्कर काटकर उम्र घट गई है, लेकिन उनकी पानी की समस्या सालों से हल नहीं की गई है. ऐसे में दिनचर्या प्रभावित हो रही है. इसके अलावा स्थानीय निवासी रामदयाल गैरोला ने बताया कि नागराजा मुहल्ले में 350 से अधिक परिवार रहते हैं, लेकिन सभी के यहां पानी की समस्या बनी हुई है. बार-बार शिकायत करने पर भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है.

जल संस्थान की जूनियर इंजीनियर पूजा भंडारी ने बताया कि नागराजा मुहल्ले के लिए मुख्यमंत्री घोषणा के तहत नई पेयजल योजना बनाई जा रही हैं. इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि आज वे मौके पर जाकर भी लोगों की समस्याएं सुनेगीं.
ये भी पढ़ें:Water Problem in Mussoorie:मसूरी में गहराने लगा पेयजल संकट,आंदोलन की दी चेतावनी

Last Updated : Jun 16, 2023, 1:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details