श्रीनगर: जिले के कीर्तिनगर ब्लॉक के चौरास क्षेत्र में शराब की दुकान खोली जा रही है. इसके विरोध में ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है और शराब की दुकान ना खोले जाने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर शराब की दुकान यहां पर खोली जाएगी तो ये जन भावना के विपरीत कार्य माना जाएगा. उन्होंने चेतावनी दी है कि क्षेत्र की जनता शराब की दुकान के खिलाफ आंदोलन के लिए बाध्य होगी.
श्रीनगर के कीर्तिनगर ब्लॉक की नगर पंचायत में आबकारी विभाग ने 9 सितंबर को शराब की दुकान का आवंटन किया था. आबकारी विभाग ने इसके लिए चौरास में भी शराब की दुकान खोलने का टेंडर जारी किया है. दुकान का आवंटन 15 सितंबर को किया जाएगा. इसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों काफी आक्रोश है. लोग शराब की दुकान खुलने से पहले इसके विरोध में सड़क पर उतर आए हैं.