उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कीर्तिनगर में शराब की दुकान खुलने का लोगों ने किया विरोध

कीर्तिनगर ब्लॉक के चौरास क्षेत्र में शराब की दुकान खोली जा रही है. इसके खिलाफ ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है. लोगों ने उपजिलाधिकारी से शराब की दुकान ना खोलने की मांग की है.

srinagar
लोगों ने किया विरोध

By

Published : Sep 12, 2020, 11:42 AM IST

Updated : Sep 12, 2020, 11:55 AM IST

श्रीनगर: जिले के कीर्तिनगर ब्लॉक के चौरास क्षेत्र में शराब की दुकान खोली जा रही है. इसके विरोध में ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है और शराब की दुकान ना खोले जाने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर शराब की दुकान यहां पर खोली जाएगी तो ये जन भावना के विपरीत कार्य माना जाएगा. उन्होंने चेतावनी दी है कि क्षेत्र की जनता शराब की दुकान के खिलाफ आंदोलन के लिए बाध्य होगी.

शराब की दुकान का लोगों ने किया विरोध

श्रीनगर के कीर्तिनगर ब्लॉक की नगर पंचायत में आबकारी विभाग ने 9 सितंबर को शराब की दुकान का आवंटन किया था. आबकारी विभाग ने इसके लिए चौरास में भी शराब की दुकान खोलने का टेंडर जारी किया है. दुकान का आवंटन 15 सितंबर को किया जाएगा. इसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों काफी आक्रोश है. लोग शराब की दुकान खुलने से पहले इसके विरोध में सड़क पर उतर आए हैं.

ये भी पढ़ें: पीआरडी की चेतावनी, मांगें पूरी नहीं हुईं तो जाएंगे कोर्ट

चौरास के युवा सघर्ष समिति के अध्यक्ष आयुष ने इस संबंध में उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है और ग्रामीणों की मांग पर कार्रवाई करने की सिफारिश की है. उन्होंने प्रशासन को चेतावनी भी दी है कि अगर क्षेत्र में शराब की दुकान खोली गई, तो जनता सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन का करेगी, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.

Last Updated : Sep 12, 2020, 11:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details