श्रीनगर: शहर में इन दिनों अव्यवस्थाओं का बोलबाला है. पूरे शहर की सफाई व्यवस्था चौपट हो गयी है. नतीजन हर जगह कूड़े का अंबार लगा हुआ है. आलम यह है कि कूड़े के ढेर से लोगों का चलना तक दूभर हो गया है. शहर भर में लोग बदबू से परेशान हैं. जिससे गुस्साए लोगों ने नेशनल हाईवे-58 पर पोस्ट आफिस के समीप प्रदर्शन कर आक्रोश जाहिर किया.
आक्रोशित लोगों ने कूड़े के ढेर के समीप बैठकर अपना विरोध जताया. इस प्रदर्शन में श्रीनगर के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर डॉ. बीपी नैथानी भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा पिछले एक सप्ताह से शहर की सफाई व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है. लोगों का सड़क पर चलना तक दूभर हो गया है. ऐसे हालात में लोगों के बीमार पड़ने का खतरा भी बढ़ गया है.
श्रीनगर में जगह-जगह कूड़े का अंबार ये भी पढ़ें:हल्द्वानी: ट्रेन की चपेट में आने से हाथी की मौत, जांच में जुटा वन विभाग
वहीं, श्रीनगर टैक्सी एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एनएस बहुगुणा ने कहा टैक्सी स्टैंड के सामने दिन भर बदबू फैली रहती है. जिसके कारण लोग इधर से अपना रास्ता बदल रहे हैं. जिससे उनके व्यवसाय पर भी असर पड़ रहा है.
बीते दिनों पालिका अध्यक्ष पूनम तिवाड़ी ने कहा था कि पालिका में ईओ की तैनाती नहीं होने के कारण पूरे नगर क्षेत्र में दिक्कतें आ रही है. कर्मियों के सैलरी भी नहीं मिल रही है. उन्होंने इस संबंध में डीएम पौड़ी के सामने भी ईओ की तैनाती का मामला उठाया था, लेकिन बहुत दिन होने के बाद भी व्यवस्थाएं नहीं सुधर रही है. जिससे शहर भर में गंदगी का ढेर लगा हुआ है.