पौड़ीःगलवान घाटी में चीन के नापाक हरकत का चौतरफा विरोध हो रहा है. पौड़ी में भी विभिन्न संगठनों ने चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. इस दौरान संगठन से जुड़े कर्मचारियों और अधिकारियों ने गढ़वाल कमिश्नर के माध्यम से पीएम मोदी को एक ज्ञापन भेजा है. जिसमें उन्होंने मांग की है कि जिस तरह से पाकिस्तान को सबक सिखाया जा रहा है, उसी तर्ज पर अब चीन को भी इस घिनौनी हरकत के लिए सबक सिखाना चाहिए.
संगठन का कहना है कि सभी एकजुट होकर सरकार के साथ खड़े हैं. सरकार जिस भी रूप में चाहे उनका इस्तेमाल कर सकती है. साथ ही कहा कि उन्हें भी बॉर्डर पर दो-दो हाथ करने का मौका दिया जाए. केंद्र सरकार को चीन से आने वाले सभी सामानों पर प्रतिबंध लगानी चाहिए. जिससे चीन का कोई भी सामान भारत में ना आ सके और प्रत्येक व्यक्ति भारत की बनी हुई सामग्री ही खरीदे. इससे भारत की आय में वृद्धि होने के साथ विकास भी होगा.