कोटद्वार:शहर में बढ़ती गंदगी को लेकर स्थानीय लोगों ने निगम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. लोगों का कहना है कि ट्रेंचिंग ग्राउंड से महामारी का खतरा बना हुआ है, लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. जिसे लेकर प्रदर्शनकारियों ने नगर निगम की शव यात्रा निकालकर विरोध दर्ज कराया.
दरअसल, कोटद्वार नगर निगम में गंदगी दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. जिसे लेकर स्थानीय लोगों ने नगर निगम के झूला पुल से नगर निगम कोटद्वार और तहसील परिषद तक नगर निगम की अर्थी निकाली. जिसे तहसील परिसर तक लाया गया. इसके साथ ही सरकार विरोधी नारे भी लगाए.
गंदगी से परेशान लोगों का निगम के खिलाफ प्रदर्शन पढ़ें-नए एमवी एक्ट के तहत प्रशासनिक अधिकारियों से वसूला जाएगा दोगुना जुर्माना
लोगों का कहना है कि झूलाबस्ती के समीप ट्रेंचिंग ग्राउंड में कूड़े का ढेर ट्रेंचिंग ग्राउंड के बाहर पोस्टमार्टम हाउस और मुक्तिधाम के गेट तक पहुंच गया है, जिससे कि वहां आसपास के लोगों पर महामारी का खतरा मंडराने लगा है. साथ ही रोजाना मुक्तिधाम में पहुंचने वाले लोगों को भी महामारी का खतरा मंडराने लगा है. उनका कहना है कि कई बार नगर निगम के अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी इस पूरे प्रकरण का निस्तारण नहीं हो पाया है.
वहीं, पूरे मामले पर नगर आयुक्त योगेश मेहता का कहना है कि ट्रेंचिंग ग्राउंड पर पड़े हुए कूड़े को हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. उसमें नियमित रूप से दवाइयों का छिड़काव शुरू कर दिया गया है. जिससे की आसपास के क्षेत्रों में बीमारियां नहीं फैले. वहीं ट्रेंचिंग ग्राउंड को अन्यंत्र हस्तांतरण के लिए वन विभाग से बात की गई है. वन विभाग के द्वारा जो आपत्तियां लगाई गई हैं,उनके बारे में बात की गई है.