कोटद्वार:तेलीस्रोत नाले को रिवर ट्रेंनिग नीति के तहत चैनलाइज किया जा रहा है, जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि स्थानीय प्रशासन व विधायक की मिलीभगत के कारण नाले को डेढ़ मीटर की जगह 5 मीटर गहरा खोदा गया है, जिसके चलते बारिश के दौरान बाढ़ का खतरा बढ़ गया है.
बता दें, इन दिनों कोटद्वार तहसील के तेलीस्रोत नाले को रिवर ट्रेनिंग नीति के तहत चैनेलाइज किया जा रहा है. जिसके तहत नाले में 22 मीटर तक सफाई होनी है. नीति के तहत नाले की कुल चौड़ाई का दोनों ओर 1/4 भाग छोड़ना था और डेढ़ मीटर गहराई तक नाले की सफाई होनी थी. लेकिन मानकों को ताक में रखकर नाले को 5 मीटर से भी ज्यादा गहरा खोद दिया गया है.
स्थानीय निवासी रामेश्वरी देवी का कहना है कि उनके घर नदी के किनारे पर हैं. विभाग ने इस नाले को इतना गहरा खोद दिया कि अगर पानी आएगा तो वह हमारे घर को भी बहा कर ले जाएगा. पूर्व में भी इस नाले में खनन किया गया था, तब लोगों के घरों में पानी घुसा था.