उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

10 साल से सड़क की बाट जोह रहे ग्रामीण, PWD का दफ्तर घेरा

10 साल से तीन गावों में सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग के कार्यालय का घेराव किया और जल्द सड़क निर्माण कराने की मांग की.

srinagar
ग्रामीणों ने किया लोक निर्माण विभाग दफ्तर का घेराव

By

Published : Jun 16, 2021, 6:11 PM IST

श्रीनगर: गंवाना, मगलाकोटी और पोखरी के ग्रामीण पिछले 10 सालों से सड़क की बाट जोह रहे हैं. लेकिन आजतक सड़क का निर्माण नहीं किया जा सका. ऐसे में ग्रामीण श्रीनगर लोक निर्माण विभाग के कार्यालय पहुंच गए और कार्यालय का घेराव कर 7 किलोमीटर सड़क बनाने की मांग की. ग्रामीणों का कहना है कि का सड़क निर्माण का प्रस्ताव बनकर तैयार चुका है, लेकिन विभागीय हीलाहवाली की वजह से सड़क का निर्माण आजतक नहीं हो पाया है.

ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें अपने आवश्यक कार्यों के लिए श्रीनगर तहसील पहुंचने के लिए करीब 60 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है. साथ ही मरीजों को बेस अस्पताल तक ले जाने के लिए उन्हें बुघानी होते हुए जाना पड़ता है. क्षेत्र में वाहनों की कमी की वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

ग्रामीणों ने किया लोक निर्माण विभाग दफ्तर का घेराव

ग्रामीणों का कहना है कि अगर ये मोटर मार्ग बन जाए तो इससे श्रीनगर की दूरी मात्र 25 किलोमीटर ही रह जाएगी. वहीं, ग्रामीणों ने विभाग को चेतावनी दी है कि अगर सड़क का निर्माण जल्द नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: रैणी में फिर खतरा, ऋषिगंगा के ऊपर बने वैली ब्रिज की नींव में कटाव

वहीं, लोक निर्माण विभाग के आधिशासी अभियंता पीएल नैथानी ने कहा कि दो दिन में विभाग इस मार्ग की रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजेगा. जैसे ही शासन से मार्ग का निर्माण कराने के आदेश जारी हो जाएंगे, वैसे ही निर्माण शुरू करा दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि वो जल्द ही इस मार्ग का निरीक्षण भी करने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details