पौड़ी:भिंताई जाने वाली सड़क मार्ग लंबे समय से क्षतिग्रस्त होने के चलते ग्रामीणों ने मौखिक रूप से लोक निर्माण विभाग को अवगत करवाया था. क्षतिग्रस्त सड़क पर विभाग की ओर से सड़क पर सुधारीकरण को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई. इस समस्या को लेकर क्षेत्रवासियों ने लोक निर्माण विभाग का घेराव कर जल्द सड़क के सुधार करने की मांग की है.
ग्रामीणों का कहना है कि 2013 में सड़क बनकर तैयार हुई थी. वर्तमान में सड़क की हाल इतनी बुरी हैं कि वाहनों की आवाजाही में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. क्षेत्र से बच्चे पढ़ने के लिए पौड़ी जाते हैं, सड़क के क्षतिग्रस्त होने से कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है. इसलिए सड़क की नवीनीकरण को लेकर जल्द कार्रवाई की जाए. 2013 में बनकर तैयार हुई सड़क में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं. सड़क चलने योग्य नहीं रह गई है.