उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग का किया घेराव - 2021 की कार्य योजना में सड़क का नवीनीकरण

पौड़ी जिले में सड़क मार्ग लंबे समय से क्षतिग्रस्त होने के चलते ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग को अवगत करवाया था. क्षतिग्रस्त सड़क पर विभाग की ओर से सड़क पर सुधारीकरण को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिससे नाराज लोगों ने प्रदर्शन किया.

लोक निर्माण विभाग का किया घेराव
लोक निर्माण विभाग का किया घेराव

By

Published : Feb 18, 2021, 7:53 PM IST

पौड़ी:भिंताई जाने वाली सड़क मार्ग लंबे समय से क्षतिग्रस्त होने के चलते ग्रामीणों ने मौखिक रूप से लोक निर्माण विभाग को अवगत करवाया था. क्षतिग्रस्त सड़क पर विभाग की ओर से सड़क पर सुधारीकरण को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई. इस समस्या को लेकर क्षेत्रवासियों ने लोक निर्माण विभाग का घेराव कर जल्द सड़क के सुधार करने की मांग की है.

ग्रामीणों का कहना है कि 2013 में सड़क बनकर तैयार हुई थी. वर्तमान में सड़क की हाल इतनी बुरी हैं कि वाहनों की आवाजाही में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है. क्षेत्र से बच्चे पढ़ने के लिए पौड़ी जाते हैं, सड़क के क्षतिग्रस्त होने से कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है. इसलिए सड़क की नवीनीकरण को लेकर जल्द कार्रवाई की जाए. 2013 में बनकर तैयार हुई सड़क में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं. सड़क चलने योग्य नहीं रह गई है.

ये भी पढ़े:देहरादून: मिलिट्री अस्पताल में घुस रहा फर्जी सूबेदार गिरफ्तार

ग्रामीण शशि ममगाईं ने कहा कि ग्रामीणों की ओर से लोक निर्माण विभाग को मौखिक आग्रह किया गया था. लेकिन कोई कार्रवाई न होने के बाद समस्त ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग का घेराव कर जल्द ही सड़क के नवीनीकरण की मांग की है. क्षेत्र से रोजाना 50 से अधिक बच्चे पढ़ने के लिए पौड़ी जाते हैं.

लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता एमएस नेगी ने कहा कि 2021 की कार्य योजना में इस सड़क के नवीनीकरण को लेकर प्रस्ताव रखा जाएगा. सड़क में जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं और नालियां चोक होने के चलते सारा पानी सड़कों पर आ रहा है. नालियों को साफ करवा दिया जाएगा. साथ ही सड़क पर बने गड्ढों को भरकर बरसात से पहले पूरी सड़क को ठीक कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details