श्रीनगर: कीर्तिनगर ब्लॉक के रानीहाट की जिस जमीन का पूर्व सीएम डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने खेल मैदान के रूप में उद्घाटन किया था, उसी खेल मैदान को सरकार बदलते ही खनन कारोबारी को खनन के लिए दे दिया गया. मामला कीर्तिनगर ब्लॉक के रानीहाट गांव का है. यहां ग्रामीण अब खेल का मैदान वापस पाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं.
दरअसल, 2013 में आई आपदा में ये मैदान बाढ़ की चपेट में आने से तहस-नहस हो गया था. जिसके बाद कांग्रेस की सरकार ने इस मैदान की मरम्मत कराने के बजाय इसे खनन पट्टे में तब्दील कर दिया और अब उसमें खनन कार्य किया जाता है. अब जब ग्रामीण खेल मैदान बनाने की मांग कर रहे हैं, तो खनन पट्टा स्वामी का कहना है कि सरकार ने उसे 2024 तक खनन कार्य करने की परमिशन दी है.