श्रीनगर:देवप्रयाग के पास कड़ी सौड़ के गांव वाले पौड़ी विधायक मुकेश कोली से नाराज हैं. लोग कोली पर पक्षपात का आरोप लगा रहे हैं. इसके खिलाफ लोगों ने प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने विधायक का पुतला तक फूंक दिया. उनका आरोप है कि विधायक केवल अपने चहेतों की बात सुन रहे हैं. बाकी जनता की ओर उन्होंने आंखें मूंद रखी हैं.
दरअसल लोगों का ये गुस्सा क्षेत्र में रोजगार, पेयजल और सड़क जैसे मामलों को लेकर है. सबसे बड़ी नाराजगी ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन के लिए जमीन देने वाले लोगों को मुआवजा नहीं मिलने को लेकर है. लोगों का आरोप है कि रेलवे लाइन के लिए उनकी जमीन तो ले गई लेकिन न तो मुआवजा मिला ना ही नौकरी.
ग्रामीणों का कहना है कि मुआवजा और नौकरी मांगने पर हमें डराया जा रहा है. उनका ये भी आरोप है कि प्रशासन एक साल से उनकी मांग पूरी करने के लिए समय बढ़ाता जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि अब वो प्रशासन के झांसे में नहीं आने वाले हैं. उन्होंने कहा कि अगर उनके विधायक उनकी सुध लेते तो समस्या का हल हो सकता था.