पौड़ी:देशभर में लॉकडाउन 4.0 की शुरुआत हो चुकी है. इससे पहले तीसरे चरण में मिली छूट और राज्य सरकारों के फैसले के बाद प्रवासी लगातार अपने गृहक्षेत्रों की ओर रुख कर रहे हैं. जनपद पौड़ी में भी बड़ी संख्या में प्रवासी वापस लौट रहे हैं. सरकारी दिशा निर्देशों के लिहाज से वापस लौट रहे प्रवासियों के लिए 14 दिन होम या संस्थागत क्वारंटीन करने के नियम रखे गये हैं. ऐसे में जिले के नैनीडांडा ब्लॉक में भी वापस लौट रहे प्रवासियों को क्वारंटीन करने के लिए टेंट बनाये जा रहे हैं. इसमें बड़ी बात ये है कि ये सभी टेंट भोपाटी के ग्रामीणों की ओर से बनाये जा रहे हैं. इन टेंटों में बिजली और शौचालय की भी पूरी व्यवस्था की गई है.
पढ़ें-उत्तराखंड: न काष्ठ रहा न कलाकार, अंतिम सांसें गिन रहा पुश्तैनी विरासत
लॉकडाउन के बाद से ही पौड़ी जिले में प्रवासियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था. अब लॉकडाउन 4 की शुरुआत हो चुकी है. इसके कारण अब ये आंकड़ा दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. प्रवासी बड़ी संख्या में अपने घरों की तरफ वापस लौट रहे हैं. इन लोगों के लिए जिला प्रशासन की ओर से सरकारी विद्यालयों, सामुदायिक भवनों में रहने खाने की व्यवस्था की गई है. मगर बढ़ती संख्या के कारण ये इंतजामात नाकाफी साबित हो रहे हैं. इसे देखते हुए पौड़ी के भोपाटी गांव के लोगों ने खुद ही अपने लोगों के लिए व्यवस्थाएं बनाने का बीड़ा उठाया है.
पढ़ें-काशीपुर: फरियादी की शिकायत पर पहुंची पुलिस से अभद्रता, हाथापाई का वीडियो वायरल
भोपाटी गांव के लोगों ने वापस लौट रहे लोगों के रहने के लिए टेंट बनाने का काम शुरू किया है. ग्रामीणों का कहना है कि इन टेंटो में बाहर से लौट रहे प्रवासी सुरक्षित महसूस करेंगे. ग्रामीणों ने बताया इन टेंटों में बिजली, पानी, शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था की गई है, जिससे प्रवासियों को कोई भी समस्या नहीं होगी. इन टेंटों को बनाने के लिए सभी ग्रामीण एकजुट होकर अपने-अपने स्तर पर सहयोग कर रहे हैं जो कि कहीं न कहीं अन्य ब्लॉक के लोगों के लिए प्रेरणा का काम करेगा.