उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ग्रामीणों ने सड़क निर्माण का किया विरोध, कहा- खतरे में प्राकृतिक जलस्रोत का अस्तित्व - पौड़ी बंदूण ग्रामसभा समाचार

पीएमजीएसवाई विभाग की ओर से सड़क निर्माण कार्य करवाया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण से उनका प्राकृतिक जल स्रोत समाप्त हो जाएगा.

pauri road construction news, पौड़ी बंदूण ग्रामसभा समाचार
सड़क निर्माण का विरोध.

By

Published : Jan 23, 2020, 11:53 PM IST

पौड़ी:जनपद के बंदूण ग्रामसभा के लोगों ने अपनी मांगो को लेकर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल से मुलाकात की. लोगों ने बताया की ग्राम सभा में पीएमजीएसवाई विभाग की ओर से सड़क निर्माण कार्य करवाया जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण से उनका प्राकृतिक जल स्रोत समाप्त हो जाएगा.

सड़क निर्माण का विरोध.

गुरुवार को ग्रामीणों के साथ साथ संबंधित विभाग को भी पौड़ी बुलाया गया, जहां सबके समक्ष इस समस्या के निवारण के लिए वार्ता की गई. जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने आगामी 29 जनवरी को एक तकनीकी टीम का गठन कर मौके पर जाने के निर्देश दिए गए हैं. तकनीकी टीम की ओर से दी गई रिपोर्ट के बाद ही इस पर कोई फैसला लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें-शिक्षिकाओं ने मुख्य शिक्षा अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप, किया कार्य बहिष्कार

वहीं, ग्रामीणों ने आश्वासन दिया है कि रिपोर्ट आने तक वह अपना धरना स्थगित रखेंगे. पीएमजीएसवाई विभाग समेत, सिंचाई व लोक निर्माण विभाग को बुलवाकर इस समस्या के निवारण के लिए वार्ता की गई. बता दें कि बंदूण ग्रामसभा के ग्रामीण डेढ़ हफ्ते से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन पर हैं. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन पर उपेक्षा करने का आरोप लगाया है.

ग्रामीण रविंद्र का कहना है कि तकनीकी टीम की रिपोर्ट आने के बाद ही कोई सकारात्मक परिणाम निकल कर आएगा. वहीं, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि ग्रामीणों की आवश्यकताओं और सड़क निर्माण कार्य को देखते हुए तकनीकी टीम को भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details