उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रवासियों ने गांव की ओर रुख करने की जताई इच्छा, धार्मिक पर्यटन से बढ़ेगा रोजगार

पलायन कर शहर में बसने वाले लोगों ने पौड़ी जिले के गांवों में दोबारा स्थायित्व होने की इच्छा जताई है. साथ ही भुवनेश्वर मंदिर सभा इन प्रवासियों के लिए नवरात्र महोत्सव का आयोजन करने वाला है. साथ ही मंदिर को धार्मिक पर्यटन के रूप में विकसित करने की मांग की है.

गांव की ओर रुख करने लगे प्रवासी.

By

Published : Sep 28, 2019, 3:46 PM IST

पौड़ी: सितोंसयुं क्षेत्र में स्थित भुवनेश्वर मंदिर में इस साल शारदीय नवरात्र महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. जिसमें दूर-दूर से लोग शिरकत करेंगे. वहीं, पूजा में शामिल होने के लिए लोग शहरों से गांव का रुख करने लगे हैं.

इसके साथ ही भुवनेश्वर मंदिर सभा दिल्ली ने सितोंसयुं क्षेत्र में स्थित भुवनेश्वर मंदिर को भी जल्द ही धार्मिक पर्यटन के रूप में विकसित करने की मांग की है, जिससे लोगों को यहां रोजगार मिल सकेगा.

भुवनेश्वरी मंदिर सभा के अध्यक्ष मधुसूदन जुयाल ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी शारदीय नवरात्र महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. जिसमें अधिकतर प्रवासी गांव में 1 सप्ताह तक चलने वाली इस पूजा में शामिल होंगे. वहीं, कुछ ऐसे भी लोग हैं जो शहर छोड़कर अपने गांव में वापस आना चाहते हैं और पर्यटन और स्वरोजगार के क्षेत्र में कार्य करना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें:झुंझलाया पाक, 'दुनिया नहीं दे रहा सहयोग, बस परमाणु बम का है साथ'

भुवनेश्वरी मंदिर सभा दिल्ली की ओर से शारदीय नवरात्र महोत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें डोली यात्रा के साथ-साथ भागवत कथा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इसमें मुख्य रूप से पलायन कर चुके प्रवासी लोग यहां पहुंचकर पूरे कार्यक्रम का आयोजन करेंगे. भुवनेश्वरी मंदिर सभा दिल्ली के अध्यक्ष मधुसूदन जुयाल ने बताया कि महोत्सव का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ ही स्वरोजगार की मदद से सूने पड़े गांव को आबाद करना है.

वहीं, भुवनेश्वरी मंदिर सभा की ओर से बताया गया कि सितोंसयुं को जल्द ही पर्यटन सर्किट के रूप में जोड़ा जा रहा है. इसी क्षेत्र में स्थित भुवनेश्वरी मंदिर को इससे अलग रख दिया गया था. वहीं, शासन को पत्र लिखने के बाद अब अनुमति मिल गई है कि इसे भी सीता माता धार्मिक पर्यटन सर्किट के साथ जोड़ा जाएगा. जिससे क्षेत्र के पर्यटन को पंख लगेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details