उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गड्ढों से परेशान लोगों ने PWD के अधिशासी अभियंता से की मुलाकात, रखी ये मांग - locals angry over decaying roads

पौड़ी शहर में खराब सड़कों के कारण लगातार दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. जिसे लेकर आज स्थानीय लोगों ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से मुलाकात की.

people-meet-pwd-officials-regarding-bad-roads-in-pauri
सड़कों के गड्ढों से परेशान लोगों ने PWD अधिकारियों से की मुलाकात

By

Published : Jul 10, 2020, 3:54 PM IST

पौड़ी:शहर अधिकतर सड़कें लंबे समय से खस्ताहाल हैं. जिसके कारण आए दिन यहां दुर्घटनाएं होती रहती हैं. लगातार हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए आज स्थानीय लोगों ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से मुलाकात की. जिसमें उन्होंने खस्ताहाल सड़कों के सुधारीकरण की मांग की.

स्थानीय लोगों ने बताया है कि मुख्यमंत्री के आगमन होते ही सड़कों के गड्ढों को भर दिया जाता है. जोकि कुछ दिनों बाद फिर से यथास्थिति में आ जाते हैं.जिसके कारण दोपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं.

सड़कों के गड्ढों से परेशान लोगों ने PWD अधिकारियों से की मुलाकात.

पढ़ें-मास्क न पहनने वालों पर पुलिस ने की कार्रवाई, काटे 72 चालान

स्थानीय युवा दीपक नौटियाल का कहना है कि पौड़ी के कंडोलिया-देवप्रयाग मोटर मार्ग और पौड़ी के मुख्य बाजार की सड़कों पर लंबे समय से बड़े-बड़े गड्ढे हैं. जिन्हें भरने की मांग कई बार जिला प्रशासन से की गई. मगर अब तक नतीजा सिफर ही निकला है. उन्होंने बताया कि बरसात के दिनों में इन सड़कों पर चलना दूभर हो जाता है.

पढ़ें-कानपुर शूटआउट : गैंगस्टर विकास दुबे मुठभेड़ में ढेर, यूपी एसटीएफ ने की कार्रवाई

वहीं, लोकनिर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता अरुण कुमार पांडे ने बताया कि इन सड़कों के सुधारीकरण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जल्द ही इन सभी पर काम शुरू कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details