उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लापरवाही! खुले में जलाया जा रहा कूड़ा, लोगों को सांस लेने में हो रही दिक्कत - श्रीनगर नगर पालिका कूड़ा निस्तारण

श्रीनगर में नगर पालिका परिषद की लापरवाही देखने को मिल रही है. जहां खुले में ही कूड़े को जलाया जा रहा है.

srinagar news
कूड़ा

By

Published : Mar 22, 2021, 3:56 PM IST

Updated : Mar 22, 2021, 4:50 PM IST

श्रीनगरःअलकनंदा नदी के किनारे बनाए गए अस्थायी ट्रंचिंग ग्राउंड में नगर पालिका की ओर से खुले में कूड़ा जलाया जा रहा है. जिससे नदी तो प्रदूषित हो ही रही है, साथ ही आस-पास के लोग इसके दुष्प्रभाव का भी शिकार हो रहे हैं. वहीं, मामला सामने आने के बाद उप जिलाधिकारी ने पालिका को खुले में कूड़ा न जलाने की हिदायत दी है.

जानकारी देते उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह.

श्रीनगर में नगर पालिका ने एनजीटी के नियमों के खिलाफ काम करने का बीड़ा अपने कंधे पर उठाया हुआ है. दरअसल, पालिका की ओर से नदी तट पर बनाए गए ट्रंचिंग ग्राउंड में कूड़ा जलाया जा रहा है. जिससे आस-पास के लोग परेशान हो गए हैं. कई बार शिकायत करने के बावजूद भी कूड़ा जलाने की पालिका की आदत बदल नहीं रही है. जिससे लोग परेशान हैं, इतना ही नहीं कूड़े से निकलने वाली धुएं से लोगों को सांस लेने में दिक्कतें हो रही है.

ये भी पढ़ेंःमंत्री गणेश जोशी ने कसे अधिकारियों के पेंच, कहा- हंटिंग से ठीक होगा बिगड़ा सिस्टम

वहीं, मामले में ईटीवी भारत की टीम ने उप जिलाधिकारी रविंद्र सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि वो इस संबंध में पालिका को आदेशित करेंगे कि खुले में कूड़े को न जलाया जाए. साथ ही कहा कि जरूरत पड़ी तो पालिका के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, लेकिन खुले में कूड़ा नहीं जलने दिया जाएगा.

Last Updated : Mar 22, 2021, 4:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details