श्रीनगरःअलकनंदा नदी के किनारे बनाए गए अस्थायी ट्रंचिंग ग्राउंड में नगर पालिका की ओर से खुले में कूड़ा जलाया जा रहा है. जिससे नदी तो प्रदूषित हो ही रही है, साथ ही आस-पास के लोग इसके दुष्प्रभाव का भी शिकार हो रहे हैं. वहीं, मामला सामने आने के बाद उप जिलाधिकारी ने पालिका को खुले में कूड़ा न जलाने की हिदायत दी है.
श्रीनगर में नगर पालिका ने एनजीटी के नियमों के खिलाफ काम करने का बीड़ा अपने कंधे पर उठाया हुआ है. दरअसल, पालिका की ओर से नदी तट पर बनाए गए ट्रंचिंग ग्राउंड में कूड़ा जलाया जा रहा है. जिससे आस-पास के लोग परेशान हो गए हैं. कई बार शिकायत करने के बावजूद भी कूड़ा जलाने की पालिका की आदत बदल नहीं रही है. जिससे लोग परेशान हैं, इतना ही नहीं कूड़े से निकलने वाली धुएं से लोगों को सांस लेने में दिक्कतें हो रही है.