कोटद्वार:उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. इसी को लेकर राजनीतिक पार्टियों द्वारा एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगने भी शुरू हो गए हैं. वहीं लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग की सुस्त चाल से लोगों में सरकार के खिलाफ खासा रोष है. लोगों का कहना है कि इस मार्ग को गति न मिलने से उनको लाभ नहीं मिल पा रहा है. जबकि वो लंबे समय से मार्ग की मांग करते आए हैं.
वर्तमान सरकार ने 2017 के विधानसभा चुनाव में कहा था कि राज्य में अगर भाजपा सरकार बनती है तो 6 महीने के लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. वहीं 6 महीने के अंदर ही कोटद्वार को जिला बना दिया जाएगा. कोटद्वार को जिला तो नहीं बनाया, लेकिन नगर निगम का तोहफा कोटद्वार विधानसभा को दिया. वहीं लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग जिस स्थिति में 2017 में था आज भी उसी स्थिति में है. अब जनता वर्तमान सरकार को चुनावी वादा याद दिला रही है.