श्रीनगरःकीर्तिनगर बाजार में स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान का विरोध तेज हो गया है. अब कीर्तिनगर प्रधान संघ ने ठेके का विरोध करते हुए एसडीएम सोनिया पंत को ज्ञापन सौंपा है. उनका कहना है कि शराब की दुकान टैक्सी स्टैंड के पास है. आए दिन शराबी महिलाओं और छात्राओं पर गंदी-गंदी फब्तियां कसते हुए नजर आ जाते हैं. जिससे महिलाओं और बच्चों को वहां से गुजरना मुश्किल हो गया है. इसके अलावा बाजार का माहौल भी खराब हो रहा है.
कीर्तिनगर में शराब की दुकान का विरोध, प्रशासन से दूसरी जगह शिफ्ट करने की उठाई मांग - महिलाओं पर टीका टिप्पणी
कीर्तिनगर प्रधान संघ ने शराब की दुकान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. साथ ही एसडीएम सोनिया पंत को ज्ञापन सौंपकर ठेके को दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग की है. यह ठेका कीर्तिनगर के टैक्सी स्टैंड के पास है. जिसकी वजह से महिलाओं और बच्चों को काफी परेशानी हो रही है.
कीर्तिनगर प्रधान संघ के अध्यक्ष सनय कुकसाल ने कहा कि टैक्सी स्टैंड के सामने ही शराब की दुकान खोली गई है. ठेके के पास टैक्सी स्टैंड है. जहां दूर दराज से आने वाली महिलाएं समेत अन्य सवारियां बैठती है, लेकिन अब महिलाओं को वहां जाने में डर लगता है. शराबी वहां से गुजरने वाली महिलाओं पर टीका टिप्पणी करते हैं. नशेड़ियों के चलते वहां पर आए दिन हादसे भी हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर शराब की दुकान को दूसरी जगह शिफ्ट नहीं किया गया तो जनता सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी.
ये भी पढ़ेंःहल्द्वानी में घर को बना रखा था मयखाना, शराब का जखीरा देख दंग रह गए अफसर
वहीं, संघ की उपाध्यक्ष ऋतु रावत ने कहा कि महिलाएं इस शराब की दुकान से काफी परेशान है. कोई न कोई शिकायत उनके संघ के पास ग्रामीणों के जरिए आती रहती है. ऐसे में शराब को ठेके को दूसरी जगह शिफ्ट किया जाए. उन्होंने कहा कि इस संबंध में उपजिलाधिकारी को अवगत कराया गया है, अगर मामले में कार्रवाई न हुई तो उग्र आंदोलन भी किया जाएगा. वहीं, मामले में कीर्तिनगर उप जिलाधिकारी सोनिया पंत ने कहा कि उन्हें प्रधान संघ ने ज्ञापन दिया है. इस ज्ञापन को जिलाधिकारी टिहरी को प्रेषित कर दिया जाएगा. अगर संघ शिकायत करता है तो मामले की जांच कराई जाएगी.