उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पीडब्ल्यूडी विभाग के डामरीकरण पर उठ रहे सवाल, लोगों ने की जांच की मांग

लोक निर्माण विभाग दुगड्डा के द्वारा सड़क पर डामरीकरण किया जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर डामरीकरण उखड़ता जा रहा है, जिसके चलते लोक निर्माण विभाग दुगड्डा की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं.

Kotdwar News
डामरीकरण पर उठ रहे सवाल,

By

Published : Nov 26, 2020, 3:36 PM IST

Updated : Nov 26, 2020, 6:25 PM IST

कोटद्वार: लोक निर्माण विभाग दुगड्डा हमेशा अपनी कार्यशैली के चलते चर्चाओं में रहता है. इसका जीता जागता उदाहरण कोटद्वार नगर क्षेत्र में वार्ड-19 में घराट बेलाडाट मोटर मार्ग के डामरीकरण में देखने को मिल रहा है. लोक निर्माण विभाग दुगड्डा के द्वारा सड़क पर डामरीकरण किया जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर डामरीकरण उखड़ता जा रहा है, जिसके चलते लोक निर्माण विभाग दुगड्डा की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. अभी इस मार्ग पर डामरीकरण का कार्य पूरा भी नहीं हुआ और सड़क से डामरीकरण उखड़ने से गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं.

पीडब्ल्यूडी विभाग के डामरीकरण पर उठ रहे सवाल.

गौर हो कि वार्ड-19 में बन रही सड़क घराट बेलाडाट मोटर मार्ग देवी रोड से जुड़ता है यह मार्ग पिछले लंबे समय से खस्ताहाल है. जिससे आए दिन दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. साथ ही लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जबकि स्थानीय लोग लंबे समय से विभाग से मार्ग को दुरुस्त करने की मांग करते आ रहे हैं.

पढ़ें-गजेंद्र दत्त नैथानी के नाम से जानी जाएगी सूर्य धार झील, CM करेंगे उद्घाटन

लोक निर्माण विभाग दुगड्डा की ओर से मार्ग पर 30 लाख की लागत से डामरीकरण कराया जा रहा है, वर्तमान में भी कार्य चल रहा है. इस मार्ग पर डामरीकरण का कार्य पूरा भी नहीं हुआ और सड़क से डामरीकरण उखड़ने से गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं. लोगों का कहना है कि शिकायत करने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी सुध नहीं ले रहे हैं. जिससे जनता के पैसे की बर्बादी हो रही है. वहीं, लोगों ने इस मार्ग की जांच की मांग की है.

Last Updated : Nov 26, 2020, 6:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details