श्रीनगर:उत्तराखंड में कोरोना अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है. प्रदेश में इन दिनों कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए वैक्सीनेशन के कार्य में तेजी लाई गई है. खिर्सू ब्लॉक में प्रथम डोज 100 प्रतिशत लोगों को लग चुकी है. वहीं, लोगों में दूसरी डोज लगाने के लिए उत्सुकता दिख रही है. लेकिन आज ब्लॉकभर में बीएसएनएल के सर्वर डाउन होने के कारण वैक्सीनेशन की एंट्री कंप्यूटर पर दर्ज न होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. लोग पूरे ब्लॉकभर में इधर-उधर भटकते हुए दिखाई दिए.
खिर्सू ब्लॉक में प्रशासन ने चार वैक्सीनेशन केंद्रों की स्थापना की है. इनमें एक केंद्र सीएचसी खिर्सू, एक केंद्र स्वीत इटर कॉलेज, एक बेस अस्पताल और एक गढ़वाल विवि में केंद्र बनाया गया है. प्रतिदिन 1,000 लोगों को इन केंद्रों में वैक्सीन लगाई जाती है. लेकिन आज बीएसएनएल के सर्वर में आई गड़बड़ी के कारण लोग इधर-उधर भटकते रहे. लोग दूर दराज से इन केंद्रों में वैक्सीन लगाने पहुंचे थे. लेकिन सर्वर में आई दिक्कत के कारण लोगों को निराश होकर घर वापस लौटना पड़ा.