उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यहां भैला नृत्य कर मनाई जाती है दीपावली, जानिए क्यों है खास

उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में दीपावली मनाने का तौर-तरीके देश के अन्य इलाकों से काफी अलग है, यहां भैला नृत्य कर दिवाली मनाई जाती है.

bagwal festival
बग्वाल पर भैला

By

Published : Nov 15, 2020, 8:43 AM IST

Updated : Nov 15, 2020, 11:19 AM IST

पौड़ीः बदलते वक्त के साथ बदलती परंपराओं से हम लोग बहुत कुछ खोते जा रहे हैं. जिससे पहाड़ की लोक परंपराओं के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है, लेकिन कई जगहों पर ये पारंरिक त्योहार आज भी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. पौड़ी के पाबौ क्षेत्र में आज भी पारंपरिक रूप से बग्वाल (दीपावली) को भैला खेलकर मनाया जाता है. इस दौरान ग्रामीण चीड़ की ज्वलनशील लकड़ी के मशाल तैयार करते हैं और पारंपरिक गीतों को गाकर इस पर्व को मनाया जाता है.

बग्वाल पर भैला.

उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में दीपावली के मौके पर लोग ढोल-दमाऊ और मसकबीन की धुन पर भैला नृत्य कर झूमते नजर आते हैं. गढ़वाल क्षेत्र में दीपावली मनाने का तौर-तरीके देश के अन्य इलाकों से काफी अलग है, यहां भैला नृत्य कर दिवाली मनाई जाती है. ऐसा ही कुछ पाबौ क्षेत्र के कुछ गांवों में देखने को मिला, जहां आज भी बग्वाल मनाई जाती है. यहां पर पटाखे नहीं, बल्कि भैला खेलकर इस त्योहार को पारंपरिक और धूमधाम के साथ मनाया जाता है.

बग्वाल के मौके पर भैला नृत्य.

ये भी पढ़ेंःगंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए आज होंगे बंद, इतने श्रद्धालु कर चुके हैं दर्शन

भैला खेलने के लिए भीमल की छाल के रेशों से तैयार रस्सी पर चीड़ की ज्वलनशील लकड़ी या भीमल की सूखी टहनियों के गुच्छों को बांधकर भैला तैयार किया जाता. इन भैलों को किसी ऊंचे सार्वजनिक स्थल पर मशाल की तरह जलाकर लोग पारंपरिक गीतों के साथ नाचते-गाते हैं. साथ ही सिर के ऊपर गोल-गोल घुमाया जाता है. सर्दियों की सर्द रातों में भैला देखते ही बनता है. माना जाता है कि यह काफी पुरानी परंपरा है. जो आज भी कई जगहों पर बरकरार है.

मशाल और आग लेकर भैला खेलते ग्रामीण.

वहीं, अब इस परंपरा पर खतरा मंडराता दिख रहा है. आधुनिकता के चलते यह परंपराएं अब कहीं-कहीं ही देखने को मिल रही है. ऐसे में इस परंपरा और संस्कृति को बरकार रखने व संजोने की दरकार है. जिससे ये परंपरा जीवत रह सके.

Last Updated : Nov 15, 2020, 11:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details