उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ट्रक में ठूंसकर लेकर जा रहे थे मवेशी, पुलिस ने किया चालान - भैंस से भरा ट्रक पकड़ा

श्रीनगर में एक ट्रक में 7 भैंसों को ठूंसकर ले जा रहे चालक के खिलाफ पुलिस ने चालान की कार्रवाई की. जबकि, भैंसों के विक्रय संबंधी कागजात मिलने पर उसे छोड़ दिया.

srinagar news
भैंस बरामद

By

Published : Jul 30, 2020, 6:49 PM IST

श्रीनगरःफरासू के पास स्थानीय लोगों ने बीती देर रात भैसों को ठूंस को ले जा रहे एक ट्रक को पकड़ा. साथ ही आनन-फानन में उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक से पूछताछ की. जहां भैंसों के विक्रय संबंधी कागजात तो मिले, लेकिन चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था. जिस पर पुलिस ने चालान की कार्रवाई की और उसे छोड़ दिया है.

जानकारी देते कोतवाल नरेंद्र बिष्ट.

जानकारी के मुताबिक, बुधवार रात को फरासू और चमधार के युवाओं को सूचना मिली थी कि रुद्रप्रयाग से कलियर के लिए एक ट्रक निकला है. जिसमें भैंसों को ठूंस-ठूंस कर भरा गया है. जिसके बाद युवाओं ने ट्रक को श्रीनगर जल विद्युत परियोजना के बैराज के पास रोका. जहां चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया. वहीं, युवाओं को ट्रक में 7 भैंस मिले. जबकि, भैसों को चोंटे भी लगी थी.

ये भी पढ़ेंःदर्जनों हत्याएं करने वाला डॉक्टर गिरफ्तार, मगरमच्छ को खिलाता था लाशें !

वहीं, युवाओं ने इसकी सूचना कलियासौड़ पुलिस को चौकी दी. जहां पुलिस के पहुंचते ही ट्रक चालक भी मौके पर पहुंच गया. कोतवाल नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि चालक के पास भैंसों के विक्रय संबंधी कागजात थे, लेकिन उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था. साथ ही चालक सामान्य मालवाहक वाहन में पशुओं को ले जा रहा था. जिस पर उसका चालान किया गया. बता दें कि पशु क्रूरता अधिनियम और मोटर-व्हीकल अधिनियम के तहत पशुओं को मालवाहक वाहनों में नहीं ढोया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details