श्रीनगरःफरासू के पास स्थानीय लोगों ने बीती देर रात भैसों को ठूंस को ले जा रहे एक ट्रक को पकड़ा. साथ ही आनन-फानन में उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक से पूछताछ की. जहां भैंसों के विक्रय संबंधी कागजात तो मिले, लेकिन चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था. जिस पर पुलिस ने चालान की कार्रवाई की और उसे छोड़ दिया है.
जानकारी के मुताबिक, बुधवार रात को फरासू और चमधार के युवाओं को सूचना मिली थी कि रुद्रप्रयाग से कलियर के लिए एक ट्रक निकला है. जिसमें भैंसों को ठूंस-ठूंस कर भरा गया है. जिसके बाद युवाओं ने ट्रक को श्रीनगर जल विद्युत परियोजना के बैराज के पास रोका. जहां चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया. वहीं, युवाओं को ट्रक में 7 भैंस मिले. जबकि, भैसों को चोंटे भी लगी थी.