पौड़ी: भारत सरकार की ओर से लॉकडाउन का दूसरा चरण शुरू हो गया है जो कि 3 मई तक चलेगा. भारत सरकार की ओर से इस बात को साफ कर दिया गया है कि 20 अप्रैल से कुछ जिलों में राहत दी जा सकती है. जिसके लिए कुछ मानक भी तय किए जाएंगे. वहीं बात की जाए पौड़ी जनपद की, तो जनपद में दो हफ्ते से एक भी कोरोना का मरीज नहीं मिला है.
जिसको देखते हुए उम्मीद जताई जा सकती है कि पौड़ी भी इन मानकों पर खरा उतरेगा. जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की ओर से बताया गया है कि केंद्र की ओर से उत्तराखंड सरकार को निर्देश मिल गए हैं. सरकार की ओर से निर्देश आने बाकी हैं. इन निर्देशों के आधार पर ही आगे की कारवाई की जाएगी.