कोटद्वार:नगर के वार्ड नंबर 28 केसतीचौड निंबूचौड के लोगमौनसूनको लेकर अभी से खौफजदा हैं. जिसके चलते लोगों ने उपजिलाधिकारी से मदद की गुहार लगाई है. बरसात शुरू हो गई है, लेकिन प्रशासन ने अभी तक नदी, नालों और गदेरों की सफाई नहीं कीहै.स्थानीय लोगों का कहना है कि शासन-प्रशासन से पिछले दो साल से क्षेत्र में बाढ़ आ रही है. बावजूद इसके इस ओर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
बता दें कि साल 2017 और 2018 में कोटद्वार के अलग-अलग क्षेत्रों में आई आपदा में कई लोगों की मौत हुई थी. इस दौरान कई लोगों के घर तबाह हो गए थे और कई लोगों के घरों के अंदर मलबा भर गया था. जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. कोटद्वार में तीन नदियां खोह, मालन और सुखरो नदी बहती है. जोकि बरसात के समय उफान पर आ जाती हैं.