श्रीनगर: इंसान अगर किसी भी काम को करने के लिए मन में दृढ़ निश्चय कर ले, तो रास्ते में आई कोई भी परेशानी उसे रोक नहीं सकती. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है श्रीनगर के भीम सिंह नेगी ने. भीम सिंह नेगी कोरोना काल में बेरोजगार हो गए थे. घर की सारी जिम्मेदारी उनके कंधों पर थी. ऐसे में भीम ने अपना ढाबा खोला और उसका नाम रखा 'बेरोजगार ढाबा'. आज भीम सिंह नेगी का ढाबा खूब चल रहा है और वो अपने परिवार का भरण-पोषण अच्छे से कर रहे हैं. भीम सिंह नेगी ने अन्य युवाओं के लिए भी मिसाल पेश की है.
दुबई के होटल में काम करते थे भीम सिंह
भीम सिंह नेगी की उम्र 25 साल है. वो अपना ढाबा खोल कर खुद तो पैसे कमा ही रहे हैं साथ ही उन्होंने 2 अन्य लोगों को भी ढाबे में रोजगार दिया है. भीम कोरेनाकाल से पहले दुबई में एक होटल में नौकरी करते थे. लेकिन दुबई में लगे लॉकडाउन की वजह से उनकी नौकरी चली गई और वो अपने गांव वापस आ गए. उन्होंने यहां पर अपना ढाबा खोल दिया. आज भीम के इस व्यवसाय से 2 अन्य लोगों को भी रोजगार मिला है. भीम सिंह नेगी के मुताबिक वो टिहरी जिले के पौखाल के खाल पाली के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: काशीपुर: ATM का ताला तोड़ कर चोरी करने का प्रयास