उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गुलदार की चहलकदमी से खौफजदा ग्रामीण, वन विभाग से लगाई गुहार - Srinagar Leopard Fear

श्रीनगर के रेवड़ी में दो और श्रीकोट में एक गुलदार की चहलकदमी दिखाई दी है. जिससे स्थानीय लोगों में खौफ है.

Srinagar Leopard
लेपर्ड

By

Published : Aug 1, 2021, 10:50 AM IST

श्रीनगर:गुलदार की धमक से लोग खौफजदा हैं. स्थानीय लोगों की मानें तो श्रीनगर के रेवड़ी में दो और श्रीकोट में एक गुलदार की मौजूदगी दिखाई दी है. गुलदार ने अभी तक मवेशियों को अपना निवाला बना रहा हैं. ऐसे में लोगों ने वन विभाग से यहां जल्द पिंजरा लगाने की मांग की है.

गौर हो कि बीते दिन कीर्तिनगर के जुयालगढ़ गांव में गुलदार एक दो मंजिला मकान में घुस गया था. मकान के अंदर घुसने के बाद गुलदार ने एक कुत्ते को अपना निवाला बनाया. जिसके बाद गुलदार की चहलकदमी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.

गुलदार की चहलकदमी से खौफजदा ग्रामीण.

पढ़ें-कंपनी के लापरवाही के चलते स्यासूं गांव में एक मकान ध्वस्त, लोगों में आक्रोश

वहीं, वन विभाग के रेंजर अनिल भट्ट ने कहा कि श्रीनगर में गुलदारों के होने की सूचना उन्हें भी मिली है. विभाग गुलदारों की गतिविधि पर नजर बनाए हुए है. जिसके लिए टीम भी गठित कर दी गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details