उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर नगर निगम ने गौशाला में लगा दिया कूड़े का ढेर, लोगों का चढ़ा पारा

श्रीनगर नगर निगम (Srinagar Municipal Corporation) की गौशाला में कूड़े का ढेर लगा हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी कूड़े के ढेर को नहीं हटाया जा रहा है. लोगों ने तंग आकर आंदोलन की चेतावनी दी है.

srinagar municipal corporation
निगम ने गौशाला में लगा कूड़े का ढेर.

By

Published : Jun 16, 2022, 10:41 AM IST

Updated : Jun 16, 2022, 11:00 AM IST

श्रीनगर: एक ओर जहां आवारा पशु सड़कों पर घूम रहे हैं, वहीं दूसरी ओर नगर निगम (Srinagar Municipal Corporation) की गौशाला में कूड़े का ढेर लगा हुआ है. जिससे आसपास के लोग बेहद परेशान हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी कूड़े के ढेर को नहीं हटाया जा रहा है, जिससे बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ गया है. साथ ही लोगों ने जल्द गौशाला से कूड़ा हटाए जाने की मांग की है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि गौशाला में गायों को रखने के बजाय यहां नगर निगम द्वारा कूड़ा रखा जा रहा है और गाय सड़कों पर घूम रही हैं. बता दें कि नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पुराने बस अड्डे के पास आवारा गायों के रखने के लिए जगह का चयन किया था. लेकिन नगर निगम ने जब नई गोशाला गंगा दर्शन मार्ग पर बनाई तो पुरानी गौशाला खाली हो गई. अब यहां कूड़ा रखा जा रहा है, जिसको लेकर लोगों ने आपत्ति जताई है.

गौशाला में लगा दिया कूड़े का ढेर

पढ़ें-ऋषिकेश: नगर निगम इलाके में आवारा पशुओं को छोड़ते हुए पकड़े गए तीन युवक

स्थानीय निवासी राधा देवी और समपत सिंह कठैत ने कहा कि कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा था कि 1 जून से पुराने बस अड्डे से सारा कूड़ा हटा दिया जाएगा, लेकिन कूड़ा हटाने के बजाय अब नगर निगम ने पुरानी गौशाला के अंदर भी कूड़ा डालना शुरू कर दिया है. बस अड्डे पर पड़े कूड़े के कारण पूरे इलाके में दुर्गन्ध फैल रही है. यहां तक की लोगों का बाहर निकलना भी मुश्किल हो जाता है. आसपास के लोग बीमार हो रहे हैं. कई बार शिकायत करने के बाद भी उनकी समस्या का हल नहीं निकल रहा है. लोगों ने तंग आकर आंदोलन की चेतावनी दी है.

Last Updated : Jun 16, 2022, 11:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details