पौड़ीःखोलाचौरी में बिना काम के ठेकेदार को भुगतान का मामला सामने आया है. ग्रामीणों का आरोप है कि साल 2019 में जिला पंचायत की ओर से नागराजा मंदिर से कमलपुर विद्यालय तक खडिंजा बिछाया जाना था. जिसकी लागत करीबन दो लाख 45 हजार रुपए थी. कागजों पर तो काम दिखाया गया है, लेकिन धरातल पर इंच भर भी निर्माण कार्य नहीं हुआ. जबकि, ठेकेदार को भुगतान भी हो चुका है. वहीं, ग्रामीणों ने निर्माण कार्य की जांच कराने की मांग की.
मामला पौड़ी के खोलाचौरी का है. जहां पर साल 2019 में जिला पंचायत पौड़ी की ओर से 600 मीटर खडिंजा बिछाया जाना था, लेकिन अभीतक काम नहीं हो पाया है. जबकि, बजट रिलीज होने के बाद ठेकेदार का भुगतान भी हो चुका है. इसकी जानकारी ग्रामीणों तब लगी जब उन्होंने ब्लॉक से गांव में हुए निर्माण कार्यों की सूची मांगी. जिसमें खडिंजा निर्माण कार्य का भी जिक्र किया गया था.
ये भी पढ़ेंःकुंभ मेले में स्थायी निर्माण के लिए 1000 करोड़ की डिमांड, स्टीमेट बनाने में जुटे अधिकारी