पौड़ी:वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी की ओर से जनपद में थाना कोतवाल के तबादले किए गए थे. पौड़ी के कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण कठैत को मुख्यालय में डीसीआरबी का प्रभारी बनाया गया था. उनकी जगह में हाल में ही पदोन्नत होकर निरीक्षक बने राकेंद्र सिंह कठैत को पौड़ी कोतवाली की जिम्मेदारी दी गई है. राकेंद्र सिंह ने बताया कि शहर की जिम्मेदारी मिलने के बाद यहां के यातायात और बढ़ रहे नशे को रोकना ही उनकी प्राथमिकता रहेगी.
पौड़ी: नये कोतवाल ने नशे के खिलाफ अभियान चलाने का किया ऐलान - पौड़ी पुलिस
राकेंद्र सिंह कठैत को पौड़ी कोतवाली की जिम्मेदारी सौंपी गई है. नए प्रभारी ने नशे के खिलाफ अभियान चलाने का ऐलान किया है.
पढ़ें:यूपी और राजस्थान के बीच जल्द शुरू हो सकता है रोडवेज बसों का संचालन
राकेंद्र सिंह कठैत ने कहा कि बाजारों में यातायात व्यवस्था सुधारने के साथ युवाओं को नशे से दूर करना और जनता के साथ समन्वय बनाकर चलना उनकी प्राथमिकता रहेगी. इसके साथ ही स्थानीय निवासियों से पौड़ी की अन्य समस्याओं को लेकर चर्चा भी की जाएगी. उन्होंने कहा कि, शहर की समस्याओं को दूर करने के लिए यहां के लोगों के साथ-साथ व्यापार मंडल के साथ भी एक अहम बैठक करनी होगी. ताकि शहर की छोटी-छोटी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उनका निवारण किया जाए. पहाड़ी क्षेत्रों में लगातार युवा नशे की ओर अग्रसर हो रहे हैं, उनको इस नशे से दूर करने के लिए भी उनकी ओर से अभियान चलाया जाएगा.