पौड़ी: खनन न्यास की रकम से जनपद को 6 हाईटेक एंबुलेंस दी जा रही हैं. इनमें से एक एंबुलेंस लाइफ सपोर्टिंग एंबुलेंस है जो पौड़ी में पहली बार लाई जा रही है. ये मरीजों के लिए काफी लाभदायक साबित होगी. डीएम पौड़ी ने कहा कि कोविड अस्पतालों को अन्य व्यवस्थाओं के लिए रुपया दिया जा रहा है.
बता दें कि पौड़ी में खनन से प्राप्त धनराशि से स्वास्थ्य विभाग को 6 हाईटेक एंबुलेंस दी जा रही हैं. इसपर जिलाधिकारी धीराज सिंह ने कहा कि 6 एंबुलेंस में एक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस है जो पहली बार जनपद में आ रही है. साथ ही जनपद के कोविड अस्पतालों को भी अन्य व्यवस्थाओं के लिए रुपया दिया जा रहा है. कोरोना को देखते हुए यह एंबुलेंस काफी मददगार भी साबित होगी.