पौड़ी:उत्तराखंड में पहला हेरिटेज शहर बनने जा रहा है. इसके लिए प्रदेश के पौड़ी का चयन किया गया है. साथ ही पौड़ी उत्तराखंड का पहला हेरिटेज शहर बनने जा रहा है, जिसका ब्लूप्रिंट भी तैयार हो गया है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पौड़ी को हेरिटेज शहर बनाने के लिए पूर्व में घोषणा की थी.
वहीं, सीएम की घोषणा को लेकर पौड़ी जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि इसका ब्लूप्रिंट बनकर तैयार है. पौड़ी को हैरिटेज शहर बनाने के लिए उनकी ओर से प्रयास किए जा रहे हैं. इसका इस्टीमेट बनकर तैयार हो चुका है. जल्द ही पौड़ी उत्तराखंड का पहला हेरिटेज शहर के नाम से प्रसिद्ध होगा.
पौड़ी बनेगा उत्तराखंड का पहला हेरिटेज शहर ये भी पढ़ें:तुंगनाथ मार्ग पर बन रहा सरोवर, पर्यटन के साथ देगा रोजगार
धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत पौड़ी को हेरिटेज शहर के रूप में विकसित करना था. पौड़ी के अपर बाजार, धारा रोड, मॉल रोड और बाजारों को एक हेरिटेज स्ट्रीट के रूप में विकसित किया जाएगा. इसके लिए ब्लूप्रिंट भी तैयार कर लिया गया है. वहीं, मुख्य स्टेशन से अपर बाजार जाने वाले मार्ग की सभी दुकानों को फसाड लाइटिंग से सजाया जाएगा. जोकि पहाड़ी शैली से बनाया जाएगा, ताकि शहर सुंदर और आकर्षित लगे.
पौड़ी उत्तराखंड का पहला ऐसा जिला होगा जहां की हेरिटेज शहर और हेरिटेज स्ट्रीट के रूप में विकसित होगा. जिसके बाद यहां पर पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी और पर्यटन मानचित्र में अपना स्थान बनाने में कामयाब होगा.