पौड़ी: जनपद में आए प्रवासी और युवा बेरोजगारों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए अब पर्यटन विभाग की ओर से युवाओं से वेबीनार की मदद से संपर्क किया जा रहा है. पौड़ी के दूरस्थ क्षेत्र रहने वाले इच्छुक लोगों से ऑनलाइन वीडियो की मदद से वार्ता की जा रही है. उन्हें सरकार की ओर से स्वरोजगार के क्षेत्र में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ उनके समक्ष आ रही समस्याओं के निवारण की जानकारी भी दी जा रही है.
विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, वेबीनार की मदद से रोजगार के क्षेत्र में सरकार की योजनाओं की संपूर्ण जानकारी युवाओं तक पहुंचाई जा रही है. लॉकडाउन की वजह से पौड़ी में लाखों की संख्या में प्रवासी वापस लौटे हैं. इनमें से बहुत से प्रवासी दोबारा अपने काम पर वापस लौट चुके हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो कि अपने गांव में रहकर ही स्वरोजगार करना चाहते हैं.